The leadership styles of Chennai Super Kings captain MS Dhoni and Kings XI Punjab captain Ravichandran Ashwin will be in focus when the two teams lock horns for the 18th match of IPL 2019 at the Chepauk on Saturday. Dhoni's ability to stay calm versus Ashwin's out-of-the-box decisions will make for an interesting contest. CSK enjoy an 11-8 advantage over KXIP in the head-to-head record. Both teams currently have six points from four matches and a win on Saturday will propel them to the top of the table.
आईपीएल 2019 के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने किंग्स इलेवन पंजाब होगी। आईपीएल के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब दूसरे तो चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर है। हालाँकि, दोनों टीमों ने अभी तक खेले चार मैचों में तीन- तीन मैच जीते हैं। चेन्नई ने को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों करारी हार मिली थी। इस मैच को जीतकर चेन्नई पटरी पर लौटना चाहेगी।चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब के खिलाफ अंबाती रायडू की जगह फाफ डूप्लेसिस को मौका दे सकती है। अंबाती रायडू सभी मैचों में फ्लॉप रहे हैं और यही वजह है कि उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ सकता है।
#IPL2019 #CSK #KXIP #MSDhoni #RavichandranAshwin